हरिद्वार: धर्मनगरी में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के फैसले का कांग्रेस ने सरकार का विरोध किया है. इसे लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता आज डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज होकर निकले थे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पांच कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के लिये डीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका आरोप है कि कांग्रेस जानबूझकर इस मामले में तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है.
भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे भाजपाइयों ने पांचों कांग्रेसी विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम दफ्तर में कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनके अनुसार तुष्टीकरण की राजनीति करने में माहिर कांग्रेसी विधायकों ने सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की भी अवमानना की है. क्योंकि सरकारी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं. इसके लिए उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये. डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई दी कि सीएम धामी ने राज्य भर में अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने का संकल्प लिया है. लेकिन कांग्रेस जानबूझकर इस मामले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है.
इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार सरकारी भूमि से अतिक्रमण को शक्ति से हटाए जाने के निर्देश हैं. उसी के चलते सड़कों पर स्थित अवैध धर्मस्थलों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के विधायक इसको संप्रदायिक रंग देना चाह रहे हैं. वोट बैंक की राजनीति के कारण यह किया जा रहा है. जो लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली