भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए संवेदनशील है और उनकी समस्याओं का यथोचित समाधान होता रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता उपेक्षा के बाद अपने अस्तित्व बचाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। इसका प्रमाण उनके सबसे बड़े नेता हरीश रावत का प्रकरण है, जिन्हें जनता ने बार-बार सबक सिखाया है। आने वाले दिनों में भी कांग्रेस को हार के लिए तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि 29-30 सितंबर और एक अक्टूबर को भाजपा के केंद्रीय नेता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश का प्रवास है। वह इस प्रवास के दौरान हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मार्गदर्शन हम सबके लिए पाथेय का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा में एक बार फिर अपनी भूमिका तलाश रहे हैं जिसके कारण वह किसानों के साथ कथित रूप से दिखाई दे रहे हैं। छुटभैया नेताओं को साथ लेकर हरीश रावत हरिद्वार में प्रयास कर रहे हैं। एक बार फिर वहां की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
More Stories
प्रदेश संगठन के पर्यवेक्षको ने जिले के अपेक्षित पदाधिकारीयो से रायशुमारी की
हरिद्वार में आयोजित महापंचायत में शिरकत करने जा रहे विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
फायरिंग मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक दोनों को हिरासत में लिया