हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. पूर्व सीएम और बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद सिंह रावत ने त्रिकोणीय मुकाबले में जीत का परचम लहराया है. इस सीट से कांग्रेस के वीरेंद्र रावत और बसपा से जमील अहमद मैदान में थे.
लेकिन, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों को करारी शिकस्त दी. देश में हरिद्वार देवभूमि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए प्रवेश द्वार के रूप में पहचाना जाता है. यह संसदीय क्षेत्र गंगा तीर्थ, शक्ति पीठ मां मनसा देवी-चंडी देवी, हरकी पौड़ी और बीएचईएल की मौजूदगी के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा यह धार्मिक नगरी योग, आयुर्वेद और अध्यात्म पर केंद्रित शहर के रूप में प्रसिद्ध है. गायत्री तीर्थ शांतिकुंज और योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ भी हरिद्वार लोकसभा सीट में ही आती है. इसके अलावा, हाथियों और बाघों के लिए मशहूर विश्व प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व भी हरिद्वार की अनूठी पहचान में योगदान देता है. हरिद्वार की सीमा उत्तर-प्रदेश के साथ लगती है.
हरिद्वार उत्तराखंड राज्य का एक जिला और अहम लोकसभा सीट है. हरिद्वार जिला गढ़वाल मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का कुल क्षेत्रफल 2,360 वर्ग किलोमीटर है. हरिद्वार लोकसभा सीट में 11 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया