हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार की दृष्टि से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हवन पूजन कर अस्थाई चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता भली भांति जानती है कि विकास कौन कर सकता है, इसलिए अब की बार भी जनता हरिद्वार जिले के विकास के लिए भाजपा को वोट करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, लेकिन अभी तक भाजपा ने ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने हरिद्वार और रुड़की जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद किया तो आज गुरुवार को रुड़की के आवास विकास में कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन के साथ किया।
More Stories
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया