हरिद्वार: पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस से नेताओं का पलायन लगातार जारी है. बुधवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रमोद खारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद प्रमोद खारी ने अपने इस्तीफे की वजह बताई. उन्होंने बताया पार्टी में अपमानित होने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है.
प्रमोद खारी ने कहा कांग्रेस में मनमानी चल रही है. केवल चापलूसी करने वाले को ही तवज्जो दी जा रही है. प्रमोद खारी ने हरीश रावत सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं पर भी निशाना साधा है. प्रमोद खारी ने कहा ये नेता केवल परिवारवाद को ही बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस में अगर किसी को शिकायत करना चाहे तो कोई समय नहीं देता. यही हाल उत्तराखंड राज्य में भी है. जिसके कारण वे और उनके जैसे कई कार्यकर्ता त्रस्त हैं. यही उनके इस्तीफे की भी वजह है.प्रमोद खारी ने मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगते हुए कहा कि उनके पास कार्यकर्ताओं की बात सुनने तक का समय नहीं है. प्रमोद खारी ने अपनी अगली योजना के सवाल पर बोलते हुए कहा वे कांग्रेस से त्रस्त आकर लक्सर में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे.
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली