देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मॉनसून सत्र आज पांच सितंबर से शुरू हो गया है. पहले दिन सदन में दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि दी गई है. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. सदन से बाहर आने के बाद सदन के सभी सदस्यों ने मीडिया के सामने अपने मुद्दे रखे. इस दौरान कई विपक्षी विधायकों सरकार को जमकर घेरा.
हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में प्राकृतिक आपदाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले महीने हरिद्वार जिले को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा था. इस बाढ़ ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया था. किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई.उमेश कुमार ने बताया कि कई किसानों के पास तो बीज खरीदने के पैसे भी नहीं हैं. हरिद्वार आपदा के दौरान कई किसानों की सदमे से मौत हो गई. हरिद्वार जिले का किसान सबसे ज्यादा कष्ट में है. बाढ़ ने उसका सब कुछ बर्बाद कर दिया. लक्सर में कोई ऐसी जगह नहीं थी, जहां बाढ़ के पानी ने अपना कहर ना बरपाया हो.
उमेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के कारण कई इलाकों में हालत इतने खराब थे कि वहां सेना और एसडीआरएफ की मदद से पहुंचा गया. उमेश कुमार का आरोप है कि कई मंत्री और नेता अपने काफिले के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तो गए, लेकिन उसका धरातल पर कोई असर नहीं दिखा.
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली