मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भी आप ने सीबीआई और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश मुख्यलाय देहरादून की ओर कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर बीच रास्ते में ही रोक लिया. इससे नाराज आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार को दमनकारी सरकार बताया.आप नेता डॉक्टर आर पी रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से भयभीत हो गए हैं. उन्हें इस बात का भय सताने लगा है कि आने वाले चुनाव में अब केवल अरविंद केजरीवाल का ही उनसे मुकाबला होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि न तो मनीष सिसोदिया का नाम चार्जशीट में है और न ही वो अपराध की श्रेणी में आ रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा.

वहीं, इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि पंजाब और दिल्ली में आप की सरकार होने के बावजूद उनके विधायक और मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बौखलाहट और अपनी चोरी को छुपाने के लिए आप कार्यकर्ता धरने प्रदर्शन पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप का भ्रष्टाचार उजागर हो गया है.

About Author