हरिद्वारः दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर जमकर खुशी मनाई. आप कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर ढोल नगाड़े पर डांस करते हुए जमकर आतिशबाजी की और आप की जीत पर खुशी का इजहार किया. आतिशबाजी के बाद आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आतिशबाजी के कूड़े को भी झाड़ू लगाकर खुद ही साफ किया और एक संदेश देने का प्रयास किया.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पर आम आदमी पार्टी भारी पड़ी है. जिस प्रकार से दिल्ली के अंदर दिल्ली के लोगों ने फुल मैंडेट के साथ आम आदमी पार्टी को एमसीडी के अंदर भेजा है. यह खुशी की बात है. इससे मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं पूरे देश में एक मैसेज जाएगा कि जो आने वाला समय है, वह आम आदमी पार्टी का है.नरेश शर्मा ने कहा कि 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल के आने वाले नतीजों पर कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी 27% ग्रोथ कर रही है. यह आम आदमी पार्टी के लिए खुशी की बात है. क्योंकि हम पहली बार गुजरात के अंदर चुनाव लड़ रहे हैं. हमने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है. आप ने पहली बार भाजपा के गढ़ में 27 से 30 परसेंट वोट बटोरने में कामयाब हुए हैं. यह हम लोगों के लिए आने वाले समय में संजीवनी का काम करेंगे
More Stories
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में भाजपा प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा