कांग्रेस हरिद्वार ने रानीपुर मोड़ पर चुनाव आयोग का पुतला फूंका

जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने चंद्राचार्य चौक पर चुनाव आयोग और भाजपा के गठजोड़ के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया।इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत को जगजाहिर कर दिया है, जिससे भाजपा बेनकाब हो गई और इससे साफ है कि मोदी सरकार वोट चोरी की सरकार है।

इस मौके पर पूर्व विधायक रामयश सिंह और मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान ने कहा कि राहुल गांधी ने जो गठजोड़ चुनाव आयोग और भाजपा का बेनकाब किया है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भी सरकार और चुनाव आयोग का नापाक गठजोड़ था।

पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान और पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी के आरोप में बेनकाब हो गई है इन्होंने न सिर्फ लोकसभा चुनाव चोरी किया है बल्कि विधानसभा चुनावों को भी प्रभावित करने का काम किया है।

About Author