हरिद्वार में उदासीनाचार्य जगद्गुरु भगवान श्रीचंद्राचार्य महाराज की 529वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन और नया उदासीन की ओर से संयुक्त रूप से बैंड-बाजों के अलावा भव्य झांकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव सहित भारी संख्या में साधु-संत पहुंचे।
इस मौके पर स्वामी रामदेव ने भारत और कनाडा विवाद को लेकर कहा कि जो लोग खालिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, वह सिख धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.रामदेव ने भारत और कनाडा के बीच हुए विवाद को लेकर कहा कि गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक, सिखों की परंपरा राष्ट्रीय धर्म और आध्यात्मिक धर्म पर आधारित रही है. देश की एकता, अखंडता और सनातन धर्म के लिए हमारे सिख धर्म गुरुओं ने अपना बलिदान दिया है. लेकिन, कुछ लोग कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान का झंडा उठाकर भारत को बदनाम करते हैं. सिख धर्म से जुड़े सभी लोग भारत के साथ हैं, जो खालिस्तान का समर्थन करने वाले कुछ लोग हैं, उन्हें सिख धर्म का प्रतिनिधित्व नहीं मानना चाहिए.
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा