देश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज

देश मे मौसम का मूड एक बार फिर बदल रहा है. एक तरफ जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ती जा रही है. सर्दी के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर पर प्रदूषण की मार भी जारी है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना है। इससे कई राज्यों में तापमान में गिरावट आएगी.

देश के पहाड़ी इलाकों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली एनसीआर, यूपी, पंजाब और हरियाणा में ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहावना हो गया है और ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से आया चक्रवाती तूफान मिचोंग आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कमजोर हो गया है, लेकिन इसका असर दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में देखने को मिलेगा, जहां हल्की बारिश की उम्मीद है.

About Author