यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज वोटिंग हुई. शाम 6 बजे तक करीब 54.09 फीसदी वोटिंग हुई है. अमेठी में करीब 52.77 फीसदी वोट डाले गए हैं, जबकि अयोध्या में 58.01 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा बहराइच में 54.60 फीसदी वोटिंग हुई है. बाराबंकी में 54.65 फीसदी और चित्रकूट में 59.64 फीसदी जनता ने वोट डाला है. वहीं गोंडा में 54.47 फीसदी, कौशांबी में 57.01 फीसदी और प्रतापगढ़ में 50.93 फीसदी मतदान हुआ है. रायबरेली में 56.06 फीसदी, श्रावस्ती में 57.24 फीसदी, सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोट परसेंट अब तक सामने आया है.
वहीं शाम 6 बजे तक चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं. इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता हैं.
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा