मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां भारतीय वायुसेना का एक सुखोई-30 और एक मिराज 2000 विमान क्रैश हो गया। दोनों विमान अलग-अलग क्रैश हुए या उनमें टक्कर हुई, इसकी जांच की जा रही है।हालांकि दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां पर एक्सरसाइज चल रही है।
मामले में भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि दो लड़ाकू विमान शनिवार सुबह ग्वालियर के पास (मुरैना में) दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे। इसमें शामिल 3 पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं एसपी मुरैना ने कहा कि स्थानीय लोगों ने विमान को गिरते देखा था, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। दो पायलट पूरी तरह सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए हैं, जबकि एक पायलट के शरीर का अवशेष मिला है। एसपी के मुताबिक भरतपुर में भी विमान का कुछ हिस्सा मिला है, जिसके बारे में पता किया जा रहा।
More Stories
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत