बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए : शंकराचार्य

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि देश में जिस पार्टी की सरकार है, उसके कार्यकर्ता तो प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस विषय पर कुछ नहीं बोल रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले में आशा के अनुरूप अभी तक कार्य नहीं किया है। सरकार को मामले में जल्द कड़े कदम उठाने चाहिए। रविवार को ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की। यात्रा शुरू करने से पहले शंकराचार्य ने गंगा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि हमें आशा थी कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो भारत सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाएगी, लेकिन सरकार मामले में कुछ बोल नहीं रही है। सरकार को जल्द कड़े कदम उठाकर पूरे विश्व के हिंदुओं और विभिन्न देशों की सरकारों को संदेश देना चाहिए कि दूसरे देशों में रहने वाले हिंदुओं को कोई छुएगा तो भारत सरकार उन हिंदुओं के साथ खड़ी है।

About Author