हरिद्वार, 02 अक्टूबर -अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन-दर्शन, देश को आजाद कराने में उनका योगदान, स्वदेशी आन्दोलन, डांडी यात्रा, भारत छोड़ो आन्दोलन आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताया गया, सत्य और अहिंसा का मार्ग आज भी प्रासंगिक है।
इस मौके पर आनन्दमयी सेवा सदन, हरिद्वार की अध्यापिका वन्दना शर्मा एवं छात्राओं में प्राची, नीशु, रोशनी, अंजली, दीक्षा, भावना, वन्दना, शिवानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों-रघुपति राघव राजा राम……, दे दी हमें आजादी खड्ग बिना ढाल…. आदि गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्मिकों एवं आगन्तुकों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।
दूसरी ओर डीएवी हरिद्वार विद्यालय के एनएसएस यूनिट के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने गांधी जयंती हर्षोल्लास से मनाई। कार्यक्रम का आरम्भ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। उसके बाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मतदाता शपथ ली। विद्यालय के सभागार में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के संगीत शिक्षकों अर्चना तलेगांवकर एवं हिमांशु गुप्ता ने भजन प्रस्तुत कर सभा को सम्मोहित कर दिया। डॉ. अनीता स्नातिका ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं गांधी जी के सिद्धान्तों को अपने जीवन में ढालने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।इसके अलावा राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनाें ने भी बापू और शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन किया।
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा