इस बार दीपावली पर देश भर के बाजारों में रिकॉर्ड तोड़ व्यापार हुआ है. दिवाली की सुबह (कैट) की तरफ से जारी एक आंकड़े के मुताबिक, इस वर्ष के दिवाली सीजन में देश भर के बाजारों में 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ व्यापार हुआ और सभी त्योहारों पर ग्राहकों द्वारा जमकर भारतीय वस्तुओं की खरीदारी की गई. अभी गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह त्योहार बचे हैं जिनमें लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का और व्यापार होने की संभावना है.
व्यापारी संगठन के हिसाब से इस बार चीन को दिवाली पर्व पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के व्यापार का बड़ा नुकसान हुआ. पिछले सालों में दिवाली त्योहारों पर चीन से बनी वस्तुओं को लगभग 70% बाजार भारत का मिल जाता था जो इस बार बिलकुल भी नहीं मिला. देश में किसी भी व्यापारी ने इस साल चीन से दिवाली से संबंधित किसी भी वस्तु का कोई इंपोर्ट नहीं किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा त्योहारों पर लोकल बनी वस्तुएं खरीदने का आह्वान किया गया था जिसका बड़ा प्रभाव पूरे देश में दिखाई दिया. देश के सभी शहरों के स्थानीय निर्माताओं, कारीगरों एवं कलाकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों की भारी मात्रा में बिक्री हुई, जिससे आत्मनिर्भर भारत की एक विशिष्ट झांकी दिवाली पर्व के जरिए देश एवं दुनिया को दिखाई गई.
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा