नई दिल्ली/ देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। हीराबेन की उम्र लगभग 100 साल थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच रहे है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी।
जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी मां को श्रद्धाजलि दी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
हीराबेन मोदी के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है उन्होंने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री जी की माताश्री हीरा बा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
भक्ति, तपस्या व कर्म की प्रतिमूर्ति, प्रधानमंत्री जी जैसे महान कर्मयोगी को गढ़ने वाली मां को शत्-शत् नमन।
बाबा केदार एवं प्रभु बदरी-विशाल से प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं।
More Stories
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत