बांग्लादेश पिछले कुछ हिंसा की आग में जल रहा है. आरक्षण के मुद्दे को लेकर ऐसी आग लगी कि इसकी चिंगारी ने देश में तबाही मचा दी. इस दौरान वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों के साथ काफी बर्बरता भी हो रही है, उनके घरों को तबाह किया जा रहा है, वहीं मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है.हिंदुओं के साथ हो रहे इस हिंसक व्यवहार को लेकर भारत में काफी नाराजगी है. इस बीच नागा संन्यासी बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आए हैं.
नागा संन्यासियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश जाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जाहिर की है. मंगलवार 13 अगस्त को हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागा संन्यासियों के अखाड़े श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं वह बर्दाश्त के बाहर हैं और नागा संन्यासी सनातन धर्म और हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश कूच करने को तैयार हैं.
More Stories
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत