दिल्ली, जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है। वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्रियों को लगाया गया है। 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ग्लोबल लीडर्स का आना शुरू हो गया है। इन सभी राष्ट्रप्रमुखों व अध्यक्षों का स्वागत परंपरागत रूप से पूरे प्रोटोकॉल के साथ किया जा रहा है।
शिखर सम्मेलन के लिए नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू के बाद जापान के पीएम फुमियो किशिदा नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा यूके के पीएम ऋषि सुनक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडीज भी शिखर सम्मेलन के लिए पहुंच चुके हैं। अन्य मेहमानों में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी, यूरोपियन कमिशन की चेयरपर्सन उर्सुला वॉन डेर लेयेन, आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भी नई दिल्ली आ चुकी हैं।
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा