चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही कई राज्यों के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है.उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी.महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा. यहां पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होना है. दोनों ही जगहों पर 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.
उत्तर प्रदेश की 10 रिक्त सीटों पर उपचुनाव होना है. यह सीटें विभिन्न कारणों से खाली हुई हैं. वही मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. यहां पर मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव होना है. शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुधनी सीट पर चुनाव कराया जाएगा. वहीं विजयपुर सीट रामनिवास रावत के इस्तीफा देने से सीट खाली हुई है.
More Stories
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए : शंकराचार्य
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत