देहरादून। उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके , घरों से बाहर निकले लोग। उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश वह दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए। भूकंप के झटके विभागीय जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था। और इसकी क्षमता 5.4 रिक्टर स्केल पर थी। घरों से बाहर निकले डरे हुए लोग ।मंगलवार 24 जनवरी की दोपहर दो बजकर 28 मिनट पर नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप का आक्षांस 29.41 और देशांतर 81.68 था। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। यह भूकंप न सिर्फ उत्तराखंड में महसूस किया गया, बल्कि दिल्ली-एनसीआर, यूपी के रामपुर में भी महसूस किया गया है। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुंआ सहित आसपास के इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर करीब 2.28 बजे भूकंप के तेज झटके करीब 30 सेकेंड तक महसूस किए गए। भूकंप का एपिसेटर नेपाल से 12 किमी. दूर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल 5.4 पर मापी जा रही है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके उत्तराखंड, यूपी समेत अन्य राज्यों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग बाहर निकल गए। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
More Stories
लोकसभा सदन में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया
जैगुआर फाइटर जेट क्रैश हादसे में दोनों पायलटो ने अपनी जान गंवाकर ग्रमीणों की जान बचाई
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश सभी यात्रियों की मौत