मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार के निकट एक तेज रफ्तार सियाज कार पीछे से 22 टायरा ट्रक में जा घुसी।हादसा होता ही कार सवार दोस्तों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव कार बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। यहां छपार के निकट सियाज कार नंबर DL2CBD/8302 पीछे से ट्रक में घुस गई।हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर कार सवार लोगों को निकाला लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।पुलिस का कहना है कि पांच मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं, जबकि एक मेरठ का रहने वाला है। ये सभी आपस में दोस्त थे। मृतकों में शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल व एक अन्य दोस्त है।
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा