दिल्ली। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि शनिवार से तीन दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान दूसरी कारोबारी गतिविधियां भी प्रभावित हो सकती हैं। बैंक एसोसिएशन ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है। इससे पहले 25 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार और 26 सितंबर को रविवार है। यानी शुक्रवार के बाद शनिवार, रविवार और सोमवार तक बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। दरअसल अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के समर्थन का फैसला किया है। अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर बातचीत करने और तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की अपील की है।
More Stories
देश में आज से नई जीएसटी रिफॉर्म लागू होगा
वित्त मंत्री ने जीएसटी दरों में बड़े बदलाव किये
लोकसभा सदन में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया