हाल ही में रिलीज गदर टू फिल्म में पाकिस्तान जनरल का किरदार निभाने वाले बॉलिवुड अभिनेता मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने धार्मिक परंपरा के साथ अस्थियां गंगा में प्रवाहित की।
श्रीगंगा सभा के सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल, अनमोल मल्ल के माध्यम से ब्रह्मकुंड पर अस्थि प्रवाह किया गया।मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संपन्न करने के बाद अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखो की वंशावली में नाम दर्ज कराया।
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा