आज 28 जुलाई की दोपहर लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू हुई। यह बहस 16 घंटे तक चलने वाली है। जब लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू हुई, तो संसद का माहौल बेहद गंभीर और संवेदनशील था।पहलगाम के बैसरन में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की, उसे लेकर न सिर्फ देश की जनता बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी उत्सुकता और सवाल दोनों थे।
ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न सिर्फ भारत की सैन्य क्षमता पर भरोसा जताया, बल्कि विपक्ष के तीखे सवालों का सीधा और सधा हुआ जवाब भी दिया। उन्होंने साफ कहा कि आज का भारत आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ चेतावनी नहीं देता, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई करता है।
रक्षा मंत्री ने कहा, भारत अब केवल दस्तावेज नहीं भेजता, बल्कि आतंक की जड़ तक जाकर उसे खत्म करता है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि प्रेम हो या लड़ाई, हमेशा बराबरी वालों के बीच होती है। उन्होंने शेर और मेढ़क का जिक्र करते हुए अपनी बातों को रखा। अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास और गौतम बुद्ध का भी जिक्र किया।
More Stories
जैगुआर फाइटर जेट क्रैश हादसे में दोनों पायलटो ने अपनी जान गंवाकर ग्रमीणों की जान बचाई
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश सभी यात्रियों की मौत
देश में जातिगत जनगणना की तारीखों का ऐलान हुआ