बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की आंधी में उड़ा विपक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बढ़त ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव ला दिया है. शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि जेडीयू और अन्य सहयोगी दलों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में इस शानदार जीत का जश्न मनाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने पारंपरिक बिहारी अंदाज़ में गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन ‘जय छठी मैया’ के साथ शुरू किया और कहा कि यह जीत सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के अटूट विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा कि एनडीए जनता की सेवा में हमेशा समर्पित रहा है और इस बार जनता ने इस समर्पण को ‘प्रचंड बहुमत’ का तोहफा दिया है. मोदी ने कहा ‘हम जनता का दिल खुश करते रहते हैं और जनता हमें दिल में बसा लेती है. आज बिहार ने फिर बता दिया कि एक बार फिर NDA सरकार.’पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में रिकॉर्ड मतदान की अपील की थी. परिणाम आने के बाद उन्होंने खुशी जताई कि बिहार के मतदाताओं ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. दो चरणों में हुए इस चुनाव में 66.90 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है. यह जनता के बदलाव और स्थिरता के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक है.

About Author