आज 28 जुलाई की दोपहर लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू हुई। यह बहस 16 घंटे तक चलने वाली है। जब लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू हुई, तो संसद का माहौल बेहद गंभीर और संवेदनशील था।पहलगाम के बैसरन में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की, उसे लेकर न सिर्फ देश की जनता बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी उत्सुकता और सवाल दोनों थे।
ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न सिर्फ भारत की सैन्य क्षमता पर भरोसा जताया, बल्कि विपक्ष के तीखे सवालों का सीधा और सधा हुआ जवाब भी दिया। उन्होंने साफ कहा कि आज का भारत आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ चेतावनी नहीं देता, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई करता है।
रक्षा मंत्री ने कहा, भारत अब केवल दस्तावेज नहीं भेजता, बल्कि आतंक की जड़ तक जाकर उसे खत्म करता है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि प्रेम हो या लड़ाई, हमेशा बराबरी वालों के बीच होती है। उन्होंने शेर और मेढ़क का जिक्र करते हुए अपनी बातों को रखा। अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास और गौतम बुद्ध का भी जिक्र किया।

More Stories
अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की
भारत आए रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र का निधन