रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में इंजीनियर डे का आयोजन किया गया

रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार, के सभागार में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया।इस माैके पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि अनुशासन एवं संयम ही एक सफल इंजीनियर की पहचान है।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंत्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने यह बातें कही ।

इस दाैरान मंत्री ने कहा कि बिना इंजीनियर की दुनिया बिना पहियों वाली बाइक की तरह है। उन्होंने कहा कि संयम और अनुशासन एक इंजीनियर को हर मुश्किल में अच्छा सोचने और समाधान ढूंढने की क्षमता देते हैं। एक सफल इंजीनियर बनने के लिए व्यक्ति को अपने लक्ष्यों के प्रति केंद्रित रहने और समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने,आत्म-नियंत्रण विकसित करने और किसी भी परिस्थिति में एक स्पष्ट समाधान ढूंढने में मदद करते हैं।

संस्थान के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने छात्रों, रिसर्चर्स और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया और कहा कि वे टेक्नोलॉजी की नई चुनौतियों को अपनाएं और देश को तकनीकी रूप से अग्रणी बनाएं।

About Author