उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 31 अगस्त को होगी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सिविल सेवा न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2023 लिखित परीक्षा 31 अगस्त को होगी। प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार मनीष कुमार ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक जनपद हरिद्वार के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी।केंद्रों पर परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शिता, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न व शांति पूर्ण ढंग से कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास के किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन और ध्वनि प्रदूषण नहीं किया जा सकेगा।
परीक्षा भवन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार, ज्वालापुर इंटर कॉलेज निकट रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, पीएम जीजीआईसी ज्वालापुर निकट रेलवे फाटक ज्वालापुर, आनंदमयी सेवा सदन एमएमआई कॉलेज भोलगिरी रोड निकट मायादेवी मंदिर, सरस्वती विद्यामंदिर इंटरकॉलेज मायापुर हरिद्वार, डा. हरिराम इंटरकॉलेज मायापुर हरिद्वार, शांति मैमोरियल पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर, राष्ट्रीय इंटरकॉलेज सीतापुर ज्वालापुर, धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

About Author