हरिद्वार,। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलने वाले इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की विषयवस्तु है ‘स्वतंत्र भारत 75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. नलिन सिंघल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अत्यंत सचेत एवं सतर्क रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया।
सिंघल ने कहा कि हम सभी संस्थान की नीतियों और नियमों का अनुपालन पूरी निष्ठा से करें। इस दौरान बीएचईएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विभागाध्यक्षों के माध्यम से ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए निबंध, स्लोगन तथा पोस्टर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।
More Stories
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक