हरिद्वार में कनखल स्थित श्याम विहार कॉलोनी के उत्कर्ष ने यूपीएससी की परीक्षा में 172 वी रैंक हासिल कर देशभर में हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी वर्ष 2018 में उत्कर्ष सिविल परीक्षा में 306 रैंक लाकर हरिद्वार का नाम रोशन कर चुके हैं। उत्कर्ष के आईएएस बनने पर परिवार खुशी झूम उठा और फोन कर उत्कर्ष को बधाई दी। हालांकि अभी उत्कर्ष हरिद्वार में नहीं बल्कि राजस्थान में है वर्तमान में उत्कर्ष आईएफएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं।
शुक्रवार को जारी हुए यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में उत्कर्ष का नाम देख परिवार वाले खुशी से झूम उठे। उत्कर्ष के आईएएस बनने पर हरिद्वार के तमाम लोगों ने घर जाकर उनके परिजनों को बधाइयां दी। उत्कर्ष के पिता तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन पीजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। जबकि माता शशि प्रभा तोमर महिला विद्यालय में प्राचार्य( प्रोफेसर) हैं।
डीपीएस रानीपुर से उत्कर्ष ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि उन्होंने कुरुक्षेत्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। इससे पहले उत्तर उत्कर्ष का चयन आईएफएस आईईएस आईआरएस में हो चुका था। देर रात को उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
More Stories
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक