ज्वालापुर में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

ज्वालापुर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय पुस्तक मेला रविवार से शुरू हो गया। अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन और विद्यालयी शिक्षा विभाग, हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस पुस्तक मेले का उद्घाटन जिला शिक्षाधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने किया।

उन्होंने कहा कि पुस्तकों के साथ जुड़ाव इंसान को उन्हें बेहतर बनने में मदद करता है। उन्होंने नेशनल एचीवमेंट सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि हमें अपने जनपद की स्थिति इस सर्वे में बेहतर करनी है। पुस्तक मेले में करीब दर्जन भर प्रमुख प्रकाशक अपनी किताबों के साथ पहुंचे हैं। पुस्तक मेले में बाल साहित्य, शिक्षा पर आधारित पुस्तकें, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल और अन्य विषयों से संबंधित संदर्भ पुस्तकें प्रकाशकों के विभिन्न स्टॉल पर उपलब्ध हैं। मुख्य तौर पर हिंदी और अंग्रेजी की किताबें प्रदर्शनी और बिक्री के लिए मेले में उपलब्ध हैं। इसमें सभी आयु वर्ग के पाठकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए पुस्तकें उपलब्ध हैं।

About Author