हाईस्कूल और इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा 18 से 25 फरवरी के बीच होंगी। इनका कार्यक्रम और प्रश्नपत्र स्कूल स्तर पर तैयार होगा। पूर्व में कोविड के चलते प्री बोर्ड परीक्षा स्थगित की गई थी।अब 31 जनवरी से हाईस्कूल, इंटर कक्षाओं का संचालन शुरू होने के चलते प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है।
हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा से पहले दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की प्री बोर्ड परीक्षा कराई जाती है। इसके पीछे शिक्षा विभाग का मकसद बच्चों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न व इसे हल करने के तरीके की जानकारी देना है। इस साल हरिद्वार में प्री बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी से 8 फरवरी के बीच कराने के आदेश दिए गए थे। बाद में चुनाव को देखते हुए परीक्षा की अवधि बदलकर 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच कर दी गई थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने के पहले ही मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार ने 19 जनवरी में नया आदेश जारी किया था। आदेश में कोविड के प्रचार प्रसार का हवाला देते हुए प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी। कोविड के कारण जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल भी फिलहाल बंद चल रहे हैं। अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से उनका सिलेबस पूरा करा रहे हैं। पर अब शासन ने 31 जनवरी से सभी स्कूलों, कॉलेजों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं का भौतिक संचालन शुरू करने के आदेश दिए हैं। कक्षाएं शुरू होने के आदेश के बाद अब विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षा से रोक भी हटा ली है। हरिद्वार के सीईओ शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि अब प्री बोर्ड की परीक्षा 18 से 25 फरवरी के बीच संम्पन्न कराई जाएगी। इनका कार्यक्रम व प्रश्नपत्र पहले की तरह स्कूल स्तर पर ही तैयार किया जाएगा। बताया कि प्रत्येक विकासखंड में आईओ के अलावा सभी स्कूल, कॉलेज के प्रधानाचार्यों को इस बाबत आदेश जारी किए जा चुके हैं।
More Stories
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक