देहरादून- उत्तराखंड में कोविड-19 के मामलों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की कवायद शुरू हो गई है। पहले बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला गया। उसके बाद छठी से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खुले। सरकार ने स्कूल प्रशासन को कोरोनावायरस से सुरक्षा हेतु बनाए गए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सैद्धांतिक सहमति स्कूलों को खोलने को लेकर दी जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल पांचवी तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
More Stories
राजकीय प्राथमिक/उच्च विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया