शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एकम्स पियोर एंड हेल्थ कंपनी जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई कैंपस जगजीतपुर में रोजगार मेले का आयोजन करेगी। रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का चयन क्यूसी केमिस्ट प्रोडक्शन मैन्युफैक्चरिंग, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि पदों पर किया जाएगा।रोजगार मेले में बीफार्मा, बीएससी, एमएससी, आईटीआई शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
शनिवार को जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि छह फरवरी सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में 30 पदों के लिए चयन होगा। 18-35 वर्ष उम्र के अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग ले सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रति, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
More Stories
रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में इंजीनियर डे का आयोजन किया गया
दीपशिखा संस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच की ओर से शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 31 अगस्त को होगी