बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि 23 नवंबर को हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया गया कि समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु स्काई स्पेस इंटरनेशनल द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2022 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार, राजकीय आईटीआई कैंपस जगजीतपुर, हरिद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा स्काई स्पेस इंटरनेशनल विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 23 नवंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियो सी.वी. (बायोडाटा) एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ साथ भारत सरकार के NSC पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
More Stories
राजकीय प्राथमिक/उच्च विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया