राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं को उल्लास पूर्ण वातावरण में शुभकामनाएं देकर विदाई दी। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
सरस्वती वंदना स्वागत गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कक्षा 11 की छात्राएं 2 वर्ष बाद कोई इतना बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के बाद काफी उत्साहित थीं। अन्य कार्यक्रमों के साथ विद्यालय की सालभर की प्रगति और प्रतिभा के आधार पर विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए। संगीत के क्षेत्र में चारू, कला के क्षेत्र में आयशा सलमानी, गणित के क्षेत्र में बिपाशा, विज्ञान के क्षेत्र में कोमल, राष्ट्रीय सेवा योजना में महिमा व कक्षा 12 की ही अंजली बंगारी को ऑलराउंडर चुना गया। विदाई समारोह में विद्यालय में ब्यूटी विद ब्रेन का एक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया।नौरीश को मिस जीजीआईसी चुना गया। फर्स्ट रनर अप आंचल थापा और सेकेंड रनर अप उरूज रही। सानिया को मिस स्टाइलिश, शिवानी को मिस सर प्राइस, सना को मिस स्पार्कल चुना गया। अंजलि बंगारी ऑल राउंड बेस्ट चुनी गई। इन्हें पुरस्कार भी दिए गए।
More Stories
राजकीय प्राथमिक/उच्च विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया