केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से जबकि 12वीं कक्षा में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के बच्चों की परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू होंगी।सभी परीक्षाएं 5 अप्रैल तक समाप्त हो जाएंगी।
क्लास 10 के कुल 21.8 लाख बच्चों में से 9.39 लाख छात्राएं हैं, जबकि 12.4 लाख छात्र उम्मीदवार हैं। 10 छात्रों ने ‘अन्य’ श्रेणी का विकल्प भी चुना है। 10वीं की तुलना में कक्षा 12 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या कम है क्योंकि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 16.9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इन 16 लाख छात्रों में से 7.4 लाख छात्राएं हैं, 9.51 छात्र हैं। 5 बच्चों ने ‘अन्य’ श्रेणी के तहत पंजीकरण कराया है।
More Stories
राजकीय प्राथमिक/उच्च विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया