उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की काॅपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। शहर के पीएमश्री कन्या इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।कॉपियों का मूल्यांकन करने का लक्ष्य चार मार्च रखा गया है। जिसके लिए 70 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें टिहरी, नरेंद्रनगर और देहरादून के शिक्षक शामिल हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। मूल्यांकन कार्य के लिए पर्यवेक्षक की तैनाती भी की गई है। दो मास्टर ट्रेनर भी मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों को आने वाली दिक्कतों का दूर करेंगे। पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य और केंद्र की उप नियंत्रक पूनम राणा ने बताया कि मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। निर्धारित समय पर काॅपियों का मूल्यांकन कर लिया जाएगा।

About Author