दीपशिखा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच हरिद्वार की ओर से राजलोक ज्वालापुर में शिक्षक दिवस पर गुरु-शिष्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुशील कुमार त्यागी अमित ने की।संचालन डॉ. मीरा भारद्वाज ने किया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. बाजश्रवा आर्य ने कहा कि शिष्य को गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। तभी वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए हुए छात्र-छात्राओं जिनमें अपराजिता, अनामिका, इरा चौधरी, आराध्या कौशिक, अर्णव धामा, सोनाक्षी गोसाईं, देवाशीष, आराध्य अग्रवाल और नचिकेता आर्य आदि ने प्रश्न एवं जिज्ञासा के माध्यम से अपनी बात गुरुओं के साथ साझा की और समाधान प्राप्त किया।
More Stories
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 31 अगस्त को होगी
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ
बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में मां सरस्वती का पूजन किया गया