कनखल थाना क्षेत्र में भाजपा नेता से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। आरोप है कि एक शराब कारोबारी ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर पार्टनरशिप का झांसा देकर रकम हड़पी और बाद में रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पार्षद एकता गुप्ता के पति मयंक गुप्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सुरेंद्र कश्यप, प्रमोद जायसवाल, राहुल बंसल और सुधीर सिंह समेत सात आरोपियों ने मिलकर ‘मैसर्स वरदान एसोसिएट’ नाम से फर्म बना रखी है, जिसका कार्यालय जगजीतपुर कनखल में बताया गया।
आरोप है कि सबने फर्म और शराब की दुकान में पार्टनर बनाने का भरोसा देकर पहले 14.50 लाख और बाद में 9.50 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद पार्टनरशिप डीड नहीं बनाई और टाल-मटोल शुरू हो गई। कई जगह शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर कनखल पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More Stories
पार्किंग पर्ची को लेकर विवाद में हरियाणा के पर्यटकों ने मैनेजर को गाड़ी से कुचला
ज्वालापुर निवासी ठेकेदार ने भाजपा पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
बहादराबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसे में महिला की मौत