हरिद्वार के लक्सर में कुट्टू के आटे का कहर देखने को मिला है। नवरात्र व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन करने से लक्सर में 14 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।सभी मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
कुट्टू के आटे का सेवन करने पर लोगों के बीमार होने की जैसे ही जानकारी मिली, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आरके सिंह और एसीएमओ अनिल वर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। सीएचसी प्रभारी डॉ. नलिन्द असवाल ने बताया कि सभी मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा दी गई है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की