रायसी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक 41 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान सनोज पुत्र दयाराम निवासी रायसी, कोतवाली लक्सर के रूप में की गई है।शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी तहकीकात कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 7. 30 बजे की है जब एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजर रही थी। तभी युवक ट्रैक पर दिखाई दिया और क्षण भर में वह ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जीआरपी लक्सर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया
विजिलेंस टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
वन विभाग टीम ने वन्य जीवो के शिकार के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया