रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बहू ने अपने ही ससुराल में प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की साजिश रच दी। ससुरालियों के शादी में जाने के बाद घर में रखे लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए हैं। आरोपी महिला हत्थे नहीं चढ़ पाई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम दादूपुर गोबिंदपुर निवासी तस्लीम पुत्र बशीर ने बुधवार को शिकायत दी थी कि 16 मई को उनकी पत्नी, बच्चे सहारनपुर शादी में गए थे। 18 मई की सुबह वह घर ताला लगाकर दुकान पर चले गए। वापस लौटे तो कमरे में रखे संदूक का ताला टूटा हुआ था और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। उन्होंने अपनी बहू सादिया और उसके प्रेमी मुदस्सिर पर चोरी का शक जताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद जाने वाली गंगनहर की पुलिया रेगुलेटर पुल से आरोपी मुदस्सिर निवासी मेहरबान वाली गली ग्राम दादूपुर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के कब्जे से चार हार, एक जोड़ी कान की लटकन, दो अंगूठियां, चार जोड़ी सोने के टाॅप्स, तीन जोड़ी बाली, तीन नोज पिन, एक जोड़ी कंगन, तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछवा, दो मंगल सूत्र, छह अंगूठी, नौ बिछुवे, एक जोड़ी चांदी के कुंडल व एक चांदी का सिक्का बरामद हुआ है। फरार महिला सादिया की तलाश की जा रही है।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा
हरिद्वार कोतवाली में क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो को तलब कर परेड कराई गई