रूड़की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल, नगदी व एक तमंचा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, रूड़की कोतवाली में बीते रोज अभिषेक पुत्र टेकराम निवासी सहारनपुर ने तहरीर देकर 09 मार्च को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसकी बाइक, मोबाइल, 4000 रुपये नगद व 1001 रुपये यूपीआई के माध्यम से तमंचे के बल पर लूटकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपितों को सोनाली पार्क बीट वाली नहर पटरी गुमटी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल, घड़ी, नगदी व एक तमंचा बरामद किया।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते- अमन कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी नगला एहमाद थाना मंगलौर, विकास उम्र 25 वर्ष निवासी हरिजन बस्ती रविदास मन्दिर के पास ढण्डेरा कोतवाली रूड़की, कालूराम उम्र 20 वर्ष निवासी तेजापल प्रधान के घर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूड़की व आशुतोष उर्फ आशु उम्र 20 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास ढण्डेरा रूड़की थाना कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार बताए।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की