नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर पिता को गिरफ्तार किया गया

उत्तराखंड से ऐसा एक मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे के पिता को गिरफ्तार किया है।अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल, सिविल लाइंस पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कुछ समय पहले एक नाबालिक को दोपहिया वाहन चलाते पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता का एमवी एक्ट में 25 हजार रुपये का चालान किया था। चालान को भुगतने के लिए कोर्ट में भेजा गया। वहीं, नाबालिग का पिता चालान भुगतने के लिए कोर्ट में नहीं पेश हो रहा था। इस दौरान कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए। पुलिस ने नाबालिक के पिता को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक नाबालिग बच्चे को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद नाबालिग के पिता का एमवी एक्ट के तहत का 25 हजार रुपये का चालान किया था। चालान का भुगतान करने के लिए कोर्ट भेजा गया था। इस मामले में कोर्ट ने नाबालिक के पिता तस्लीम को तबल किया था। यह मामला कोर्ट में चल रहा था। वहीं नाबालिग का पिता कोर्ट में नहीं पेश हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के पिता को कोर्ट में पेश होने के लिए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

About Author