हरिद्वार के रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कुछ युवकों ने मेडिकल स्टोर संचालक की लाठी-डंडों से पिटाई क कर दी. दबंगों की पिटाई मेडिकल स्टोर बुरी तरह घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपीगण मारपीट करते हुए दिखाई दिए हैं. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. पिरान कलियर थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
घटना पिरान कलियर के मुकर्रबपुर निवासी आसिफ के साथ घटी, जिसकी मेडिकल की दुकान सोहलपुर रोड पर पीपल चौक से आगे स्थित है. सोमवार देर शाम को आसिफ अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी कुछ युवक अचानक दुकान में घुस आए. उनके हाथों में लाठी-डंडे थे और बिना किसी पूर्व विवाद के उन्होंने आसिफ पर हमला कर दिया.सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आसिफ हमलावरों से बचने की कोशिश करता है, लेकिन आरोपी उसे चारों ओर से घेरकर बेरहमी से पीटते हैं. जैसे ही आस-पास के दुकानदारों ने शोर सुना और मदद के लिए पहुंचे, हमलावर मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए. घायल अवस्था में आसिफ को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हमले में आसिफ के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पिरान कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है.
More Stories
हरिलोक कॉलोनी से घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो कार चोरी हुई
ट्रैक्टर ट्राली ने घर के बाहर खेल रहे 18 माह के बच्चे को कुचला
महिला पटवारी के कथित निजी सहायक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा