रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने अपनी आठ महीने की बच्ची को छोड़ दिया.ये पूरा मामला रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव का है. जानकारी के मुताबिक श्रवण का गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवती के घर वाले दोनों के इस रिश्ते से खुश नहीं थे और उन्होंने युवती की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर यूपी के मुजफ्फनगर जिले में कर दी.
शादी के बाद भी श्रवण अपनी प्रेमिका से मिलता रहा. इसी बीच प्रेमिका ने एक बेटी को भी जन्म दिया, जो अभी आठ महीने की है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले श्रवण अचानक गांव से लापता हो गया. वहीं विवाहिता भी आठ माह के बच्चे को छोड़कर लापता हो गई. आशंका यही थी कि दोनों साथ ही भागे हैं, लेकिन मंगलवार को उस समय युवक के गांव में हंगामा मच गया, जब श्रवण विवाहिता को लेकर अपने घर आ गया.
विवाहिता का मायका भी इसी गांव का होने के चलते मामले को लेकर तनातनी हो गई, जिसके चलते युवक के परिजन उसे और विवाहिता को लेकर कोतवाली पहुंच गए. वहीं भारी संख्या में गांव के लोग भी आ गए, विवाहिता की ससुराल में भी संपर्क किया गया है, जिसके बाद विवाहिता को उसकी ससुराल छोड़कर आने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया. युवक व विवाहिता के कारण गांव में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, इस पर पुलिस पूरी नजर रखे हुए है.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार