हरिद्वार में शादी समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को करते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को देसी तमंचा भी बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के श्यमापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात शादी समारोह में दो लोगों ने देसी तमंचे से हर्ष फायरिंग की थी, जिसे वहां पर दहशत का माहौल हो गया था और किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवक फरार हो गए थे.पुलिस ने समारोह में हो रही वीडियो रिकॉर्डिंग से दोनों युवकों की फोटो निकलवाई और उनकी तलाश शुरू की. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में प्रियांशु सैनी निवासी नगीना उत्तर प्रदेश और लवी सैनी निवासी श्यामपुर हरिद्वार हैं.
More Stories
शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया