हरिद्वार रेलवे स्टेशन के समीप ऑटो में बैठे यात्रियों का जेवरात से भरा बैग लेकर दो महिलाएं फरार हो गई। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने में पुलिस जुट गई है।
सिडकुल क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी प्रमोद सिंह पुत्र धर्म सिंह के परिजन श्यामपुर ऋषिकेश से ऑटो रिक्शा में सवार होकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन आ रहे थे। ऑटो के नेपाली फार्म पहुंचने पर दो महिलाएं सवार हो गई। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर महिलाए पहले ही उतर गई। जब उनके परिजन रेलवे स्टेशन के पास उतरे तब देखा कि सोने के आभूषण से भरा बैग गायब है। बैग में सोने का हार, नथ, सिर की मांग टिकिया, अंगूठी, चेन, झुमके थे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में महिलाओं को तलाश किया लेकिन उनका पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा